अगर आपने अब तक सिर्फ पैसे निकलने वाले ATM देखे हैं, तो अब तैयार हो जाएं एक ऐसे एटीएम के लिए जिसके बारे में जानकर आपको अजीब सी हैरानी होगी. वैसे भारत में अब तक आपने पानी और दूध निकलने वाले एटीएम देख ही लिया. मगर पिज्जा एटीएम और बिग मैक एटीएम भी दुनिया के कोने में मौजूद हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा एटीएम आया, जिससे आप बियर निकाल सकते हैं.