Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जी हां! सावन से पहले चिकन खाने के लिए इस शख्स ने मांगी सात दिनों की छुट्टी, आवेदन वायरल

जी हां! सावन से पहले चिकन खाने के लिए इस शख्स ने मांगी सात दिनों की छुट्टी, आवेदन वायरल

रायपुर: हर काम-काजी यानी कि ऑफिस कर्मचारी अपने जरूरी काम, शादी-ब्याह या फिर बीमारी में छुट्टी लेता है. जी हां अगर कोई इंसान इन कामों के लिए छुट्टी का आवेदन देता है तो कोई हैरानी की बात नहीं. मगर एक शख्स ने जिस वजह के लिए छुट्टी का आवेदन दिया है, वो सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
  • June 18, 2017 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर: हर काम-काजी यानी कि ऑफिस कर्मचारी अपने जरूरी काम, शादी-ब्याह या फिर बीमारी में छुट्टी लेता है. जी हां अगर कोई इंसान इन कामों के लिए छुट्टी का आवेदन देता है तो कोई हैरानी की बात नहीं. मगर एक शख्स ने जिस वजह के लिए छुट्टी का आवेदन दिया है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 
 
दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक रेलवे कर्मचारी ने छुट्टी के लिए जो अर्जी दी है उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस रेलवे कर्मचारी ने महज चिकन खाने के लिए सात दिन की छुट्टी मांगी है. आपने सही सुना- चिकन खान के लिए छुट्टी. इस कर्मचारी ने बकायदा इसके लिए लिखित आवेदन दिया है. 
 
 
बताया जा रहा है कि दीपका रेलनवे साइडिंग में कार्यरत पंकज राज गौड़ ने अपने स्टेशन मास्टर को आवेदन देकर सात दिनों की छुट्टी मांगी है. साथ छुट्टी की वजह में चिकन खाना लिखा है. यही वजह है कि चिकन खाने के लिए सात दिन की छुट्टी वाला आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  
 
 
पंकज ने आवेदन के विषय में लिखा है- चिकन खाने हेतू सात दिन की छुट्टी. इसके अलावा पत्र के बॉडी में उन्होंने लिखा है कि महोदय से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कि अगले महीने से सावन शुरू होने वाला है. अत: मेरे घर में सावन के कारण चिकन नहीं बनेगा. इस कारण से मुझे चिकन खाने नहीं मिलेगा जिसके कारण मेरे शरीर में कमजोरी आने लगेगी. मैं दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य नहीं कर पाऊंगा. अत: महोदय से निवेदन है कि मुझे चिकन खाने के लिए 20 जून 2017 से 27 जून 2017 तक की छुट्टी देने की कृपा करें जिससे मैं सात दिनों में चिकन खाकर एक महीने कवर कर सकूं और दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य कर सकूं. 
 
 
हालांकि, बताया जा रहा है कि कर्मचारी पंकज ने मजाक में इस आवेदन को लिखा है. इसके लिए उसने अपने स्टेशन मास्टर से माफी भी मांग ली है. लेकिन अब ये लेटर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है. 

Tags

Advertisement