Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जब बेडरूम में AC से निकलकर सांप ने चूहे को मुंह में दबोचा, तो लोगों ने कहा- अरे बाप रे !

जब बेडरूम में AC से निकलकर सांप ने चूहे को मुंह में दबोचा, तो लोगों ने कहा- अरे बाप रे !

जरा सोचिये जो लोग छिपकली-चूहों को देखकर डर जाते हैं, उनकी क्या हालत होगी जब अचानक सामने में सांप को देख लेते हैं. उससे भी अधिक हैरानी तो तब होगी जब किसी को सांप और चूहे एक साथ उनके घर में दिख जाए. सच कहूं तो वो चिल्लाते-चिल्लाते घर से भाग निकलेंगे.

Advertisement
  • June 14, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जरा सोचिये जो लोग छिपकली-चूहों को देखकर डर जाते हैं, उनकी क्या हालत होगी जब अचानक सामने में सांप को देख लेते हैं. उससे भी अधिक हैरानी तो तब होगी जब किसी को सांप और चूहे एक साथ उनके घर में दिख जाए. सच कहूं तो वो चिल्लाते-चिल्लाते घर से भाग निकलेंगे.
 
लेकिन इस बार जो आप वीडियो देखने वाले हैं उसके लिए बड़ा कलेजा चाहिए. क्योंकि इस वीडियो को जिस शख्स ने रिकॉर्ड किया है उसका जिगर भी किसी शेर से कम नहीं रहा होगा. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक सांप बेडरूम में लगे एसी से निकलता है और चूहे को मुंह में लेकर फिर एसी के अंदर छुप जाता है.
 
इस खतरनाक वीडियो को शख्स ने काफी हिम्मत दिखाते हुए रिकॉर्ड किया है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद सबकी हालत देखते बनती है. 
 
इस वीडियो को सिंपल गर्ल के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है. ये वीडियो कितना अजूबा है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 10 सेकंड के इस वीडियो को अभी तक 60 मिलिनय से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही इसे शेयर भी हजारों में किया गया है. 
 
आप भी देखें ये खतरनाक वीडियो- 

Tags

Advertisement