Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जब अंधेरी रात और सुनसान रास्ते में सफेद साड़ी में वो दिखी तो लोग गिरते-पड़ते जान बचाकर भागने लगे

जब अंधेरी रात और सुनसान रास्ते में सफेद साड़ी में वो दिखी तो लोग गिरते-पड़ते जान बचाकर भागने लगे

कल्पना कीजिए कि अंधेरी रात हो और रास्ता सुनसान हो. आप अकेले जा रहे हों. मगर अचानक एक सफेद साड़ी में एक लड़की दिखती है. आपको लगता है कि ये सिर्फ लड़की है, मगर तुरंत आपको जब पता चलता है कि वो सामने खड़ी लड़की नहीं बल्कि भूत है, तो फिर आपकी क्या हालत होगी. जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
  • June 12, 2017 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कल्पना कीजिए कि अंधेरी रात हो और रास्ता सुनसान हो. आप अकेले जा रहे हों. मगर अचानक एक सफेद साड़ी में एक लड़की दिखती है. आपको लगता है कि ये सिर्फ लड़की है, मगर तुरंत आपको जब पता चलता है कि वो सामने खड़ी लड़की नहीं बल्कि भूत है, तो फिर आपकी क्या हालत होगी. जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. 
 
वीडियो में सफेद साड़ी में एक भूतनी आने-जाने वालों को इस तरह डराती है कि लोग उसे देखते ही गिरते-पड़ते जान बचाकर भागने लगते हैं. मगर आपको बता दें कि ये ये कोई असल भूतनी नहीं. बल्कि एक प्रैंक वीडियो है. इस प्रैंक भूत से ही लोगों की जो हालत होती है, वो आप इस वीडियो में देखकर समझ सकते हैं. 
 
 
दरअसल, इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को ट्रोल फादर ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक इतने लोगों ने देख लिया है कि आप सोच भी नहीं सकते. इस वीडियो को अब तक फेसबुक पर 13 लाख लोगों ने देख लिया है और शेयर भी कमाल के हैं. 
 
इस वीडियो में इतने मजेदार तरीके से प्रैंक किया गया है, उसे देखकर डर भी लगेगा और मजा आएगा वो अलग. तो आप भी देखें ये मजेदार वीडियो-

Tags

Advertisement