नई दिल्ली: अभी तक आप दुनिया के सबसे महंगे घर या फिर सबसे महंगी कार के बारे में तो सुना था लेकिन आज हम आपको सबसे लंबी कार के बारे में बताएंगे. इस लंबी कार का नाम है अमेरिकन ड्रीम. इसे 90 के दशक में अमेरिकी कार डिजाइनर जे ऑर्बग ने डिजाइन किया था.
गिजीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी यह कार पूरी तरह से लग्जरी होटल में मिलने वाली सुविधाओं से लैस है. इस लिमोजिन कार की लंबाई 100 मीटर है. यह कार 26 पहियों पर चलती है. इस सबसे लग्जरी कार में स्वीमिंग पूल, हैलीपैड और अन्य सभी व्यवस्थाएं है.
ठंडी के दिनों में धूप सेकने के लिए इस कार पर ही सन डेक बनाया गया है. इस कार में बार, मिनी किचन, बाथरूम और सोने के लिए बड़े-बड़े बेड भी लगे हुए हैं. कार लंबी होने के कारण इसको कंट्रोल करने के लिए कार के पीछे भी स्टेयरिंग है. दोनों ड्राइवर आपस में तालमेल बैठा कर चलाते हैं. इस कार को एक विदेशी कंपनी ने लीज पर ली हुई थी. वो इसका इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए करती थी.
लेकिन अब जब लीज का समय खत्म हो गया तो कंपनी ने कार मालिक को लौटा दी. जिसके बाद से अभी तक ये कार न्यू जर्सी के एक गोदाम में लंबे समय तक पड़ी रही. कार खड़ी होने के कारण अब मेंटनेंस की जरूरत पड़ने लगी है.
हालांकि अब ये उम्मीद बहुत कम है कि दुनिया की सबसे लंबी कार सड़क पर दिखाई देगी. क्योंकि यह कार हर जगह जा नहीं सकती. चौड़ी सड़कों पर ये फर्राटे भर सकती है. क्योंकि इसको मोड़ने के लिए के लिए बहुत स्पेश की जरूरत पड़ती है.