नई दिल्ली : डॉक्टरों ने एक ऐसा ऑपरेशन किया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक शख्स अपनी पेट की समस्या से पेरशान था, मगर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसके पेट में हुआ क्या है, लेकिन जब उसका ऑपरेशन किया गया और पेट से जो चीज़ बाहर सामने आई, वो दंग कर देने वाला था.
दरअसल, चीन में एक काफी दुर्लभ स्थिति के बाद जब डॉक्टरों ने इस शख्स का ऑपरेशन किया, तो उसके पेट से 30 इंच लंबा आंत निकला. मनुष्यों के आंत के 30 इंच निकाल देता है, जिससे 22 साल से अधिक तक का निर्माण करने के लिए कब्ज पैदा होती है. बताया जा रहा कि इस शख्स को बचपन से ही खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी.
हालांकि, इस मरीज का नाम सामने नहीं आया है. इस हैरान करने वाले ऑपरेशन को 10 डॉक्टरों की टीम ने अंजाम दिया है. इस ऑपरेशन में जो रिपोर्ट सामने आई है, उसे देखकर डॉक्टर्स का कहना था कि अगर इस बड़े आकार के आंत को समय रहते बाहर नहीं निकाला जाता, तो इससे मरीज की मौत तुरंत ही निश्चित थी.
हैरान करने वाली बात ये है कि ये आंत न सिर्फ आकार में 30 इंच बड़ा था, बल्कि वजन में भी ये आंत करीब 13 किलो का था. डॉक्टरों का दावा है कि आज तक जितने भी पेट से ट्यूमर निकले हैं, उनमें ये सबसे भारी और बड़ा है. बता दें कि 3 से 4 घंटे तक इसकी सर्जरी चली थी.
बताया जा रहा है कि इस शख्स को ये जन्मजात रोग था. इसेहिर्स्चस्प्रुंग रोग कहा जाता है, जिसे “एचडी” के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि इस मरीज का ऑपरेशन सफल रहा है और वह अब सुरक्षित है. हालांकि, उसके नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है.