दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक नवजात बच्चा अपने जन्म के कुछ ही देर बाद चलता हुआ नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: एक नवजात शिशु पैदा होने के नौ से दस महीने बाद चलना शुरू करता है. वो भी किसी का हाथ पकड़कर या फिर घुटनों के बल चलने की कोशिश करता है. लेकिन दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक नवजात बच्चा अपने जन्म के कुछ ही देर बाद चलता हुआ नजर आ रहा है.
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा कुछ मिनट पहले ही पैदा हुआ है और वो डॉक्टर के हाथ पकड़ कर बड़े आराम से चल रहा है. उसके पैर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते जा रहे हैं. आपको बता दें कि यह वीडियों इसी महीने 26 तारीख को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
जिसके बाद से अब तक इस वीडियों को लगभग 41 हजार लोग देख चुके हैं और सैकड़ो लोगों ने इसे शेयर भी किया है. हालांकि वीडियों ये साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा कहा पैदा हुआ है और कौन से अस्पताल का ये वीडियो हैं. वीडियो में बच्चा इतना फुर्तिला दिख रहा है जैसे उसको पैदा हुए कुछ मिनट नहीं बल्कि कुछ महीने हुए हों. बच्चा डॉक्टर्स के हाथ में ही अपने पैरों पर बड़े आराम से खड़ा भी हो जा रहा है.