VIDEO: दो चट्टानों के बीच रस्सी पर खड़ी थी लड़की, तभी अचानक 40 फीट ऊंची विशाल लहर उठती है और…
VIDEO: दो चट्टानों के बीच रस्सी पर खड़ी थी लड़की, तभी अचानक 40 फीट ऊंची विशाल लहर उठती है और…
महिलाओं के बारे में लोग अक्सर कहते हैं कि वो काफी डरपोक होती हैं, उनके अंदर साहस नहीं होता. मगर आज एक ऐसी औरत के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके कारनामे देख और सुनकर आपके होश ठिकाने आ जाएंगे.
May 21, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: महिलाओं के बारे में लोग अक्सर कहते हैं कि वो काफी डरपोक होती हैं, उनके अंदर साहस नहीं होता. मगर आज एक ऐसी औरत के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके कारनामे देख और सुनकर आपके होश ठिकाने आ जाएंगे.
दरअसल, 26 वर्षीय कोरली गेरॉल्ट नाम की लड़की हिंद महासागर में रियूनियन फ्रेंच द्वीप पर खूबसूरत मगर खतरनाक स्टंट कर रही थी, मगर अचानक उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना खुद उसे भी नहीं थी.
वो दो चट्टानों के बीच 31 मीटर की दूरी के को रस्सी के ऊपर से चलकर एक अजीब एडवेंचर करने का प्रयास कर रही थी. इसके लिए उसने रस्सीनुमा कैप मर्चेंट का इस्तेमाल कर रही थी. हिंद महासागर की लहरें हिचकोलें मार रही थीं, मगर इस लड़की को भी नहीं पता था कि ये लहर इस कदर उठेगी कि वो रस्सी को भी छू लेगी.
वो जब रस्सी के सहारे सागर के ऊपर से दो चट्टानों के बीच की दूरी पाट रही होती है, तब अचानक समुद्र की एक ऐसी खतरनाक और त्रासद लहर उठती है कि 40 फूट ऊपर खड़ी कोरली को अपने चपेट में ले लेती है.
हालांकि, बताया जा रहा है कि उस लड़की को इससे कुछ नहीं होता है. ये सारी चीजें कैमरे में कैद भी हो गई हैं. क्योंकि जब कोरली ये कारनामा कर रही थीं, तब उनकी एक दोस्त बगल चट्टान पर खड़ी होकर इस घटना को शूट कर रही थी.
जब से इस अनदेखी और अनोखी घटना के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, तब से ये वायरल हो रही हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.