नई दिल्ली: हमारी गलतियों का शिकार बेचारे समुद्री जीवों को होना पड़ रहा है. आय दिन व्हेल मछलियों के मरने की खबरें आ रही है. बीते दिनों भी सैकड़ों मरी हुई व्हेल मछलियों की खबरों ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया था. सच कहूं तो अगर लगातार व्हेल मछलियां मरती जा रही हैं, तो इसकी मुख्य वजह है समुद्री प्रदूषण.
हम जिस तरह से समुद्र को गंदा कर रहे हैं, उसमें प्लास्टिक और कुड़े-कचरों का प्रवाह कर रहे हैं, उससे समुद्री जीवों की जिंदगी खतरें में है.
समुद्री प्रदूषण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रीनपीस और डेंटसू जाइम साइफू ने एक साझा अभियान चलाया है. और फिलीपिंस के बीच पर एक व्हेल मछली के आकार का स्कल्पचर बनाया है, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है.
बता दें कि पिछले साल यूरोप में बीच के तट पर करीब 30 मरी हुई व्हेल मछलियां पाई गई थी. उनमें से एक फिलीपिंस का बीच भी शामिल था.
संस्था की क्रियेटिव टीम और स्थानीय कलाकारों ने मिलकर 73 x 10 फीट का एक आर्टिफिशियल डेड व्हेल मछली बनाया है. इसे प्लास्टिक बैग्स, बोतलों और प्लास्टिक कंटेनर्स से मिलाकर बनाया गया है. आर्टिफिशियल डेड व्हेल को ऐसा रूप दिया गया है कि लोग इसे देखते ही दो पल के लिए सोचने पर मजबूर जरूर हो जाएंगे.
इस डेड व्हेल के स्कल्पचर को 11 मई के दिन समुद्री बीच पर रखा गया, ताकि लोग इसे देखकर समुद्री प्रदूषण के प्रति जागरुक हो सके. जैसे ही इसकी तस्वीरें अपलोड की गईं, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर तो लोग इसे रियल डेड व्हेल भी मान रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रयोग के पीछे लोगों को समुद्र और समुद्री जीवों के प्रति जागरुक करना है.
इससे लोगों में जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा है. लोग इसे न सिर्फ शेयर कर रहे हैं, बल्कि इनकी हालत पर सोचने पर भी मजबूर हो रहे हैं.