Advertisement

VIDEO: उस वक्त सबका दिल दहल गया, जब अचानक होने लगी ‘आग की बारिश’

नई दिल्ली:  क्या आपने कभी आग की बारिश देखी है? क्या हो जब आप अपनी गाड़ी से सड़क पर गुजर रहे हों, अचानक सामने अंधेरा छा जाए और कुछ ही पल बाद आसमां से आग बरसने लगे. जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है चीन में.   दरअसल, चीन के शेनयांग शहर […]

Advertisement
  • May 16, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  क्या आपने कभी आग की बारिश देखी है? क्या हो जब आप अपनी गाड़ी से सड़क पर गुजर रहे हों, अचानक सामने अंधेरा छा जाए और कुछ ही पल बाद आसमां से आग बरसने लगे. जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है चीन में.
 
दरअसल, चीन के शेनयांग शहर में एक ऐसी घटना कैमरे में कैद हुई है, जिसे देख आपका दिल दहल उठेगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. लोग हैरान हैं कि आखिर अचनाक ये आग की बारिश कहां से होने लगी.
 
शेनयांग शहर में गाड़ी अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, मगर मौसम ने अचानक करवट बदली और पूरा नजारा अंधेरे में तब्दिल हो गया. फिर वीडियो में जो दिखता है उस पर पल भर के लिए किसी को भी भरोसा नहीं होता. अंधेरे के बाद अचानक आसमान से आग की बारिश होती है और पल भर में खत्म हो जाती है. 
 

ध्यान रहे कि ये आग की बारिश नहीं बल्कि आसमानी बिजली गिरने की घटना थी. मगर वीडियो में देखने से आपको यही लगेगा कि ये आग की बारिश थी. इस प्राकृतिक हादसे में अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबरें नहीं आई हैं.  
 
इस वीडियो को चायना प्लस न्यूज ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इसके मुताबिक, ये घटना 11 मई की है. महज कुछ सेकंड के इस वीडियो में जो दिख रहा है, उसे देख लोग हैरान हैं. वीडियो को अब तक 40 हजार लोगों ने देख लिया है. 

Tags

Advertisement