Advertisement

आखिर क्यों ये हॉट मॉडल अपने फेस पर अपना ही खून लगाती है ?

क्या आप विश्वास करेंगे कि कोई महिला स्कीनकेयर और अपनी सुंदरता के लिए अपने ही खून का इस्तेमाल करती हैं? क्या आप विश्वास करेंगे कि खून से भी कोई फेस क्रीम बनता है? जी हां, आपको भले ही यह अजीब लगे, मगर मॉडल हैली बाल्डिवन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने ही खून से बने फेस क्रीम को चेहरे पर लगाती हैं.

Advertisement
  • May 15, 2017 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: क्या आप विश्वास करेंगे कि कोई महिला स्किनकेयर और अपनी सुंदरता के लिए अपने ही खून का इस्तेमाल करती हैं? क्या आप विश्वास करेंगे कि खून से भी कोई फेस क्रीम बनता है? जी हां, आपको भले ही यह अजीब लगे, मगर मॉडल हैली बाल्डविन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने ही खून से बने फेस क्रीम को चेहरे पर लगाती हैं.

20 वर्षीय मॉडल ने अपनी सुंदरता का राज इसी चीज को माना है. उनका कहना है कि वो अपने ही खून से बने क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, जिसके कारण वो सुंदर दिखती हैं. 
 
खबर के मुताबिक के हवाले से मॉडल बाल्डविन ने खुद बताया कि वो एक त्वचा विशेषज्ञ से मिलीं, जिसने उनके बांह से उनका खून लिया और उसे एक विशेष मशीन में डाल दिया. उसके बाद उसमें एक अलग तरह का उत्पाद मिलाया गया और फिर फिल्टर किया गया. 
 
उन्होंने कहा कि वे अपने त्वचा विशेषज्ञ की तरफ से दी गई लोशन का इस्तेमाल करती हैं, जिसने लोशन बनाने के लिए मेरी बांह से खून लिया था. 
 
मॉडल के मुताबिक, मेरे खून को मशीन में डालकर उसके रक्त कोशिकाओं को अलग किया गया और उससे मेरे लिए क्रीम तैयार किया गया. मैं इसे काफी अलग और अनोखा मानती हूं. मेरी सुंदरता का राज यही क्रीम है. 
 
उन्होंने कहा कि सुंदर और गोरा त्वचा रखने के लिए मैं काफी ध्यान रखती हूं और कहीं चेहरे पर दाग-धब्बे होने पर मैं डर जाती हूं. मगर काफी सतर्कता के साथ उसे ठीक करने की कोशिश करती हूं. 
 
गौरतलब है कि ये हेले पहली मॉडल नहीं हैं जिन्होंने स्किनकेयर के लिए खून का इस्तेमाल किाय है, बल्कि इससे पहले भी अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन भी इसका इस्तेमाल कर चुकी हैं. 

Tags

Advertisement