इजरायल में एक चोर के साथ ऐसी घटना घटी है कि उसने सभी को कभी चोरी नहीं करने की सलाह दी है. दरअसल, साउथ इजरायल के बेर्शोवा शहर में एक गुमनाम चोर ने 20 साल पहले चुराई गोफन पत्थर की दो कलाकृतियां सोमवार को इजरायल के एक संग्रहालय को लौटा दी. उसने इनके साथ एक नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने लिखा कि 'ये मेरे लिए सिर्फ आफत लेकर आईं.'
यरुशलम. इजरायल में एक चोर के साथ ऐसी घटना घटी है कि उसने सभी को कभी चोरी नहीं करने की सलाह दी है. दरअसल, साउथ इजरायल के बेर्शोवा शहर में एक गुमनाम चोर ने 20 साल पहले चुराई गोफन पत्थर (स्लिंग स्टोन) की दो कलाकृतियां सोमवार को इजरायल के एक संग्रहालय को लौटा दी.
उसने इनके साथ एक नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने लिखा कि ‘ये मेरे लिए सिर्फ आफत लेकर आईं.’ इजरायल पुरावशेष प्राधिकरण (आईएए) ने सोमवार को कहा कि 2,000 साल पुरानी दो कलाकृतियां दक्षिणी इजरायली शहर बेर्शेबा के करीब म्यूजियम ऑफ इस्लामिक एंड मिडिल इजरायली कल्चर्स में लावारिस अवस्था में मिलीं जिन्हें एएआई के डिपार्टमेंट ऑफ नेशनल ट्रेजर्स को भेजा जाएगा.
ये पुरावशेष एक कर्मचारी को एक सप्ताह पहले संग्रहालय के फर्श पर बैग के अंदर रखे मिले थे. बैग के ऊपर एक टाइप किया नोट लगा हुआ था, जिसमें कलाकृति की प्रकृति और मूल के बारे में जानकारी भी थी. हिब्रू में मिले इस नोट पर लिखा है, ‘मैंने इन्हें जुलाई 1995 में चुराया था और तब से आज तक ये मेरे लिए सिर्फ आफत लेकर आईं. कृपया कलाकृतियां न चुराएं!’
-IANS