Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • आखिर क्यों फ्राईड चिकन खाने के चक्कर में इस शख्स को देने पड़े 11 हजार रुपये ?

आखिर क्यों फ्राईड चिकन खाने के चक्कर में इस शख्स को देने पड़े 11 हजार रुपये ?

कुछ लोग खाने के इतने बड़े शौकीन होते हैं कि खाने के अलावा उन्हें कुछ दिखता भी नहीं. आप खाने के बड़े से बड़े चटोर को देखे होंगे, लेकिन आज जिस शख्स के बारे में आप जानेंगे, उसने खाने के चक्कर में कानून को भी कुछ नहीं समझा.

Advertisement
  • April 25, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: कुछ लोग खाने के इतने बड़े शौकीन होते हैं कि खाने के अलावा उन्हें कुछ दिखता भी नहीं. आप खाने के बड़े से बड़े चटोर को देखे होंगे, लेकिन आज जिस शख्स के बारे में आप जानेंगे, उसने खाने के चक्कर में कानून को भी कुछ नहीं समझा. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स को फ्राईड चिकन इतना पसंद है कि उनसे फ्राईड चिकन के चक्कर में ट्रैफिक सिग्नल ही तोड़ दिया, जिसके कारण इस शख्स को चालान कटवाने पड़ गये. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये चालान इतना था कि वो उसमें कम से कम दस बार फ्राईड चिकने खा सकता था. 
 
ऑस्ट्रेलिया के पुलिस ने चालान की रसीद ट्वीट किया है. इसमें चालान काटने की वजह में बताया गया है कि उस शख्स को नैंडोज (Nandos Chicken) का फ्राईड चिकन लेने इतनी ज्यादा हड़बड़ी थी, उसने रेड लाइट के सिग्नल को भी तोड़ दिया. 
 
अब होना क्या था इस शख्स को पुलिस के हत्थे चढ़ना पड़ा और पुलिस ने उस पर चालान काट दिये. चालान में पुलिस ने 227 ऑस्ट्रेलियन डॉलर मतलब कि 11007 रुपए  का जुर्माना लगाया दिया. मतलब उस शख्स को फ्राईड चिकन खाने के लिए इतना बड़ा जुर्माना देना पड़ा. आपको बता दें कि ये घनटा 17 अप्रैल की बतायी जा रही है. 
 
शख्स ने बताया कि उसे फ्राइड चिकन खाने की तलब थी और वो ट्रैफिक जाम में फंस गया था, इसलिए उसने लाल बत्ती को नजरअंदाज कर चिकन खाने की ओर बढ़ गया. 
 
पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि नैन्डोज चिकन ठीक है, मगर जीवन को जोखिम में डालकर खाना कहीं से सही नहीं है. 
 

Tags

Advertisement