नई दिल्ली: सफर में कुछ चीजें ऐसी घटित होती हैं कि वो जीवन भर के लिए यादगार बन जाता है. सफर में हम कई तरह की चीजें देखते हैं, उनमें कुछ अच्छी भी होती हैं और कुछ बुरी भी. मगर आज सोशल मीडिया के जमाने जो सामान्य से अलग होती है, उसके वायरल होने में कहीं से भी देर नहीं लगती. यही कारण है कि एक पायलट ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके कारण वो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
दरअसल, फिनएयर फ्लाइट में यात्रा कर रही महिला यात्री की मदद कर एक पायलट सोशल मीडिया का हीरो बन गया है. दरअसल, वाकया ये हुआ कि एक महिला अपने चार बच्चों के साथ फ्लाइट में सफर करने के लिए सवार हुई. उसके पूरे चार बच्चे थें.इनमें से दो बच्चे तो काफी छोटे थे. ये दोनों बच्चे भूख के मारे रोने लगे. अब चार बच्चों वाली इस महिला के लिए बच्चों को संभालना इतना आसान नहीं था. वो अपने बच्चों को संभालने में परेशान दिखने लगी.
अब इन बच्चों को संभालने के लिए एक शख्स की जरूरत थी. महिला पूरी तरह से बेबस दिखने लगी. मगर इस बेबसी के चेहरे को पढ़ने का काम किया इस फ्लाईट के पायलट टॉम नॉस्ट्रोम ने. पायलट ने काफी विनम्रता के साथ महिला से अनुरोध किया कि अगर वे चाहें तो वे उनके बच्चे को संभालने में मदद कर सकते हैं.
बस पायलट ने अनुरोध किया ही था कि महिला के चेहरे से बेबसी दूर हो गई और उसने मुस्कान के साथ उसकी मदद करने के लिए पायलट को अपनी अनुमति दे दी. इसके बाद उस पायलट ने मां की तरह महिला के एक बच्चे को गोद में लेकर उसे बोतल से दूध पिलाया.
पायलट के मुताबिक, मैं भी एक पिता हूं. इसलिए मैं समझ सकता हूं कि जब बच्चे रोते हैं तो मां-बाप किस तरह से मुश्किल में पड़ जाते हैं.
आपको बता दें कि इस खूबसूरत और यादगार पल, जिसमें पायलट बच्चे को दूध पिलाते दिख रहे हैं, को एमीपिक्स नामक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने वॉल पर शेयर किया है. जब से इस तस्वीर को शेयर किया गया है, तब से सोशल मीडिया पर इस पायलट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. साथ ही लोग पायलट की सराहना भी कर रहे हैं.