Advertisement

ये ‘Fake Nipples’ विदेशों में लेटेस्ट और पॉपुलर ट्रेंड बन रहा है

फैशन हर दिन पुरानी और नई होती रहती है. कपड़ों के मामले में फैशन इतनी तेजी से बदलता है कि अगर आप हर दिन कपड़े की खरीदारी नहीं करते, तो समझिये आप आउट ऑफ फैशन में ही जी रहे हैं. अभी आजकल लड़कियों के कपड़ों मेँ एक ऐसा अजीब फैशन आया है, जिसे देखकर आपका सिर चकराने लगेगा.

Advertisement
  • April 18, 2017 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: फैशन हर दिन पुरानी और नई होती रहती है. कपड़ों के मामले में फैशन इतनी तेजी से बदलता है कि अगर आप हर दिन कपड़े की खरीदारी नहीं करते, तो समझिये आप आउट ऑफ फैशन में ही जी रहे हैं. अभी आजकल लड़कियों के कपड़ों मेँ एक ऐसा अजीब फैशन आया है, जिसे देखकर आपका सिर चकराने लगेगा. 

लड़कियों के बीच Fake Nipples काफी ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि, हम भारतीयों के लिए इस Nipples ट्रेंड को अपनाना थोड़ा मुश्किल है, मगर हैरान करने वाली बात ये है कि विदेशों में इसे काफी लोकप्रियता मिल रही है. 
 
 
एक समय था जब लड़कियां अपने Nipples को छुपाने के लिए न जाने कितने जतन करती थीं. इसी को छुपाने के लिए ब्रा का भी ट्रेंड आया, मगर आज कल कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. लड़कियां अब अपने Fake Nipples को ही फैशन मान रही हैं. 
 
बता दें कि विदेशों में निप्पल्स को छुपाने के नहीं बल्कि आर्टिफिशिलय तरीके से दिखाने का ट्रेंड चलन में है. अब लड़कियां अपने निप्पल्स को दिखाने के लिए निप्पल्स के ऊपर प्लास्टिक के Fake Nipples लगाने लगी हैं. 
 
खास बात ये है कि ये आर्टिफिशियल निप्पल्स $9.99 मतलब करीब 645 रुपये में मार्केट में बिक रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि विदेशों में इसे लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं. आपको बता दें कि ये नकली Nipples, कपड़ों में से आसानी से दिखने लगते हैं.
 
मगर इस नये ट्रेंड को मार्केट में उतारने वाली 29 साल की मोल्ली बर्मन कहती हैं कि जब भी लड़कियां इस निप्पल को लगाएंगी, तो वे अपने स्तन को जरूर छुएंगी, इससे वो अपने स्तन के प्रति जागरूरक रहेंगी. इस नए ट्रेंड के माध्यम से वे महिलाओँ में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करना चाहती हैं. वे महिलाओँ को सिखाना चाहती हैं कि वे कैसे इस तरीके को अपना कर सुरक्षित रह सकती हैं. 
 
आपको बता दें कि ये निप्पल्स हर तरह की साइज में उपलब्ध हैं. इसे विदेशों में काफी लोकप्रियता मिल रही है. 

Tags

Advertisement