Advertisement

सबकी सांसे थम गई जब बाइक सवार पर सांप ने उड़कर हमला कर दिया

दरअसल कुछ लोग बैंकाक में अपनी कार से कहीं जा रहे थे. उनके आगे एक मोटर साइकिल सवार जा रहा था. तभी एक अचानक एक सांप ने उस पर उड़कर हमला कर कर दिया.

Advertisement
  • April 18, 2017 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंकाक.  कई बार हमारे कैमरे में कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं जो सोशल मीडिया में वायरल होते देर नहीं लगती है. ऐसा कुछ नजारा बैंकाक में एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
दरअसल कुछ लोग बैंकाक में अपनी कार से कहीं जा रहे थे. उनके आगे एक मोटर साइकिल सवार जा रहा था. तभी एक अचानक एक सांप ने उस पर उड़कर हमला कर कर दिया. आप ध्यान से वीडियो में देखिए कि कैसे सांप ने एकदम उड़कर हमला करने किया है.

गनीमत यह रही है कि वह मोटरसाइकिल सवाल खुद को बचा लेता है और सांप उड़कर कार के नीचे आ जाता है.  वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सांप को लगा होगा कि किसी ने उसके ऊपर हमला किया या हो सकता है कि सांप ने मोटरसाइकिल के नीचे आ गया होगा और दबाव महसूस करते ही उसने हमला कर दिया.
सांप की खास बात यह होती है कि वह हमला तभी करता है जब उसके शरीर पर कहीं से कोई दबाव पड़ता है. वैसे वह बहुत शर्मीला प्राणी होता है और भीड़ या शोरगुल होते ही वह भागने लगता है. उसको रोशनी में रहना पसंद नहीं होता है.
भारत सहित पूरी दुनिया में सांप की सैकडों प्रजाति पाई जाती है. इनमें सबसे खतरनाक कोबरा, करैत और वाइपर होता है. इनके काटने से मौत हो जाती है.  
हर साल दुनिया में सैकड़ों लोग सांप के दंश का शिकार हो जाते हैं. दक्षिण भारत के जंगलों मे कोबरा सांप पाए जाते हैं. भारत में सांपों की पूजा भी की जाती है.  

Tags

Advertisement