लखनऊ: वाराणसी के सैदपुर नगर में सोमवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान चार साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना के समय बच्ची की मौसी इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रही थी, जिसमें बच्ची के डूबने का वीडियो भी कैद हो गया। वहीं मौसी रील बनाने में इतनी व्यस्त थी कि उसे पता ही नहीं चला कि बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने बच्ची का पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की बेटी तान्या की है। संदीप की पत्नी अंकिता अपनी इकलौती बेटी तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए सैदपुर के बौरवां गांव स्थित अपने मायके आई हुई थी। सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ तान्या को गंगा स्नान कराने सैदपुर के पक्का घाट पर गई थीं।
गंगा में स्नान करते समय अंकिता, उनकी मां और तान्या पानी में थीं. वहीं तान्या की मौसी स्मृति घाट पर खड़े होकर इस स्नान का वीडियो बना रही थी। इसी दौरान खेल-खेल में तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। वीडियो में दिखा कि पहले उसका पैर और फिर सिर पानी में डूबता नजर आया, लेकिन मौसी वीडियो बनाते हुए इस गंभीर घटना को देख ही नहीं पाई।
कुछ देर बाद तान्या के दिखाई न देने पर परिवार में हलचल मच गई और वे उसे खोजने लगे। वीडियो को देखने पर तान्या के डूबने का पता चला, जिसे देख परिवार वाले दंग रह गए. घटना की सोचना तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। हलांकि काफी प्रयासों के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद तान्या को घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूर, बहाव की दिशा में ढूंढ निकाला गया। हालांकि तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बच्ची का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें: Video: ये कैसा प्यार…बीच सड़क पर युवती को बाल पकड़ कर बुरी तरह थप्पड़ जड़ता रहा बॉयफ्रेंड, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…