सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर रील्स और वीडियो बनाता नजर आ रहा है। ऐसे वीडियो आए दिन इंटरनेट पर आते रहते हैं. वहीं फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इस क्लिप पर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 3-4 लोगों ने पुष्पा फिल्म का एक सीन रीक्रिएट किया है.
नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज सिनेमाघरों में खत्म नहीं हो रहा है। आमतौर पर फिल्मों की कमाई पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा होती है और फिर धीरे-धीरे कम होती जाती है, लेकिन ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह चल रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के डायलॉग्स और गानों पर रील्स और वीडियो बनाता नजर आ रहा है। ऐसे वीडियो आए दिन इंटरनेट पर आते रहते हैं.
वहीं फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इस क्लिप पर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 3-4 लोगों ने पुष्पा फिल्म का एक सीन रीक्रिएट किया है. @KreatelyMedia नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पेशावर में सुन्नी पुष्पा.’ ये सीन उस वक्त का है जब शिखावत ने पुष्पा का सामान सील कर दिया है.
Sunni Pushpa in Peshawar @alluarjun
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 18, 2024
इस वीडियो को देखकर सभी मजे ले रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सस्ती पुष्पा’. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘पुष्पा को धीमी आंच पर भून लिया.’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘पुष्पा को वजन करके लाया गया।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सूखा टमाटर पुष्पा.
ये भी पढ़ें: प्रिंयका गांधी का इस नेता के लिए पिघला दिल, शाह पर कसा तंज, बीजेपी ने रची साजिश