श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शनिवार के दिन इफ्तार पार्टी किए एक समूह ने दावा किया कि उन्होंने एशिया की ‘सबसे लंबी’ इफ्तार दावत की मेजबानी की.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शनिवार के दिन इफ्तार पार्टी किए एक समूह ने दावा किया कि उन्होंने एशिया की ‘सबसे लंबी’ इफ्तार दावत की मेजबानी की. आयोजन डल झील के किनारे किया गया था.
आयोजनकों ने बताया कि इफ्तार में खाने के लिए जो कपड़ा बिछाया गया वह 1.6 किलोमीटर से ज्यादा लंबा था. इससे पहले यह रिकॉर्ड दो साल पहले शारजाह में अल नूर मस्जिद के पास ‘जॉय ऑफ गिविंग’ नाम के एक कार्यक्रम के नाम था, जहां खाना खाने के लिए लंबा कपड़ा बिछाया गया था. इस इफ्तार पार्टी को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शीमिल किया गया है.
फोटो साभार: ट्विटर