घर की छत पर उगा दिए इस किसान ने धान-मक्का जैैसी कई फसलें, Video देखकर पर आप भी रह जाएंगे दंग

महासमुंद.  जमीन पर लहलहाती फसल तो आपने देखी होगी लेकिन क्या कभी सोचा है कि कोई किसान धरती से 25 फुट की ऊंचाई पर खेती करता है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में किसान 72 साल के बीपी बिसाई ने यह करिश्मा किया है. इन्होंने अपने मकान की छत में एक छोटा सा बगीचा तैयार किया […]

Advertisement
घर की छत पर उगा दिए इस किसान ने धान-मक्का जैैसी कई फसलें, Video देखकर पर आप भी रह जाएंगे दंग

Admin

  • April 12, 2017 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
महासमुंद.  जमीन पर लहलहाती फसल तो आपने देखी होगी लेकिन क्या कभी सोचा है कि कोई किसान धरती से 25 फुट की ऊंचाई पर खेती करता है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में किसान 72 साल के बीपी बिसाई ने यह करिश्मा किया है.
इन्होंने अपने मकान की छत में एक छोटा सा बगीचा तैयार किया और उसमें  फल- फूल, कपूर, लौंग, सिन्दुर के पौधे उगा दिए. बी.पी.बिसाई भारतीय खाद्य निगम से 2004 में वीआरएस ले लिया था. लेकिन मकान की छत में खेती का काम वह पिछले 21 सालों से करते आ रहे हैं.
उन्होंने अपने दो मंजिले मकान के लगभग 32 सौ वर्गफीट की छत पर पिछले 21 सालों से धान, गेहूँ, सूरजमुखी ,सब्जियों उगा रहे हैं. और अब वह छत के तीन सौ वर्ग फुट में मक्के की फसल लगा चुके हैं.

इस साल उन्होंने मक्के के 312 पौधे अपने छत पर लगा रखे हैं. इसके अलावा कपूर, रूद्राक्ष, सिन्दुर जैसे दुर्लभ वृक्षों को अपने हैगिंग बगीचे में उगा रखा है. उनके इस अनोखे प्रयोग पर कृषि अधिकारियों ने भी काफी तारीफ की है.
उनका कहना है सकि बढ़ती जनसंख्या और घटते कृषि भूमि के लिहाज से छत पर खेती करना अच्छा प्रयास है और इससे कृषि को एक नई दिशा मिल सकती है.
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से खेती के लिए जमीन कम पड़ती जा रही है और उसको देखते हुए छत पर फसलें उगाने का तरीका आने वाले समय बेहद कारगर हो सकता है.
बीपी बसई को छत पर खेती करने और कृषि में नए-नए प्रयोगों के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. उनकी इस नई तकनीकि को शहरों में भी प्रचार-प्रसार की जरूरत है ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें.

Tags

Advertisement