Advertisement

चमत्कार: कार गुजरने के बाद भी बच्ची एकदम ठीक

नासिक. नासिक में कुदरत का करिश्मा कहिए या कोई और नाम दीजिए लेकिन 3 साल की बच्ची के उपर से कार गुजरने पर भी बच्ची का बाल भी बांका नहीं हुआ है. बच्ची पूरी तरह ठीक और हंस-खेल रही है. इंडिया न्यूज से बात करते हुए बच्ची की मां ने कहा कि जब वह काम […]

Advertisement
  • July 10, 2015 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नासिक. नासिक में कुदरत का करिश्मा कहिए या कोई और नाम दीजिए लेकिन 3 साल की बच्ची के उपर से कार गुजरने पर भी बच्ची का बाल भी बांका नहीं हुआ है. बच्ची पूरी तरह ठीक और हंस-खेल रही है.

इंडिया न्यूज से बात करते हुए बच्ची की मां ने कहा कि जब वह काम कर रहीं थी तो बच्ची खेलते हुए बाहर चली गई थी. बच्ची की मां ने बताया कि उसकी बेटी एकदम ठीक है.

Tags

Advertisement