Advertisement

बच गई लड़की की जान ‘सेल्फी’ की आदत से

न्यूयार्क. सेल्फी स्टिक की हमेशा आलोचना होती रही है लेकिन एक जगह पर यह एक लड़की की जान बचाने के काम में आई है. दरअसल, टेक्सास की एरिन जॉन्स (16) मैसाचुसेट्स के नानटुककेट में तैर रही थी. समुद्र में एक गो प्रो तथा एक सेल्फी स्टिक की सहायता से वह परिवार के साथ छुट्टियों के […]

Advertisement
  • July 10, 2015 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

न्यूयार्क. सेल्फी स्टिक की हमेशा आलोचना होती रही है लेकिन एक जगह पर यह एक लड़की की जान बचाने के काम में आई है. दरअसल, टेक्सास की एरिन जॉन्स (16) मैसाचुसेट्स के नानटुककेट में तैर रही थी. समुद्र में एक गो प्रो तथा एक सेल्फी स्टिक की सहायता से वह परिवार के साथ छुट्टियों के आनंद को फिल्मा रही थी.

अचानक एक तेज लहर ने उसे गहरे पानी में खींच लिया. लड़की के मुताबिक “मैंने ढेर सारा पानी पी लिया था और मैं सांस नहीं ले पा रही थी.” उसके पिता डेरिक जॉन्स ने सेल्फी स्टिक के दूसरे हिस्से को पकड़ा और पानी से बाहर निकलने में उसकी मदद की. लेकिन एक तेज लहर के कारण यह प्रयास करते वह खुद पानी में खिंचे चले गए.लाइफगार्ड व तट पर मौजूद लोग उसके पिता की सहायता करने पहुंचे. इस तरह सेल्फी स्टिक ने लड़की की जान बचाई.

Tags

Advertisement