प्यार में इंसान साथ जीन और मरने की कसमें खाता है, मगर कोई-कोई ही ऐसा होता है, जो उस वादे को निभा पाता है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि पूरी जिंदगी साथ जीता है और इस दुनिया को अलविदा भी एक साथ ही करता है.
दरअसल, एक ऐसी खबर आई है, जो प्यार करने वालों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. इस कपल ने पूरे 71 साल तक काफ़ी सुखमय तरीके से वैवाहिक जीवन को जिया, मगर जब इस दुनिया को अलविदा कहने की बारी आई, तो संयोग ये था कि दोनों साथ-साथ इस दुनिया से विदा लिए.
द्वितीय विश्व युद्ध के 96 साल के नायक विल्फ रसेल की मौत बुधवार को सुबह लेसेस्टर केयर होम में निधन हो गया. इसके महज चार मिनट बाद ही उनकी 91 वर्षीय पत्नी वीरा का भी निधन अस्पताल से तीन माइल दूरी पर हो गया.
बताया जा रहा है कि मृतक विल्फ आरएएफ के साथ मिलकर इटली और नॉर्थ अफ्रीका में कई जंग में शामिल रहे. पिछले साल इन्हें भूलने की बीमारी के कारण केयर होम में भर्ती किया गया था.
जब वीरा अपने पति विल्फ को देखने केयर होम गईं और जब विल्फ ने अपनी बीमारी के कारण उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया तो वीरा के दिल को गहरा सदमा लगा. इसके बाद वो भी इस ख़बर का विल्फ की पत्नी वीरा पर इतना असर हुआ कि वो भी दुखी रहने लगी. इसका वीरा के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा.
इस कपल की पोती ने कहा कि मुझे लगता है कि दादी, दादा के जाने का ही इंतजार कर रही थीं. दादा को जब से अस्पताल में भर्ती किया गया था, तभी से दादी टूट चुकी थीं. जब मैं दादी से मिलने पहुंची, तो दादी ने आंख खोला और मुझसे पूछा कि विल्फ कहा हैं. उनके अंतिम शब्द थे, हम लोग एक बहुत अच्छे कपल थे.
आपको बता दें कि वीरा और विल्फ 75 साल पहले मिले थे. और विल्फ के द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल होने से पहले दोनों एक दूसरे के प्यार के बंधन में बंध चुके थे. युद्ध से वापिस आने पर विल्फ ने वीरा संग शादी रचाई थी.
इस कपल के तीन बेटे हैं, जिनका परिवार साथ में ही रहता है. इस परिवार में कुल 16 बच्चे हैं. सच कहूं, तो ये कपल आज के ज़माने में प्यार करने वालों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है.