किसी को बेवकूफ बनाना आसान तो नहीं लेकिन मुश्किल भी नहीं, AprilFool पर जरूर ट्राइ करें ये टिप्स

नई दिल्ली:1 अप्रैल यानी ‘अप्रैल फूल’ का दिन ये दिन दोस्तों संग मजाक मस्ती का होता है. ये पूरे दिन आपस में बेवकूप बनाने का सिलसिला चलता रहता है. लेकिन अब जमाना बदल गया है. लोग वाट्सएप और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर कई तरह के संदेश भेजकर एक-दूसरे को बनाने की कोशिस कर रहे हैं.
लोग वाट्सएप और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर कई तरह के संदेश भेजकर एक-दूसरे को बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जमाना सोशल मीडिया का है, वाट्सएप व फेसबुक पर कई तरह के संदेश चल रहे हैं. सबसे ज्यादा जियो के ऑफर को लेकर लोगों को बनाने की कोशिश चल रही है. अंबानी के हवाले से फ्री ऑफर बढ़ाए जाने की सूचना दी जा रही है.
एक मैसेज में कहा जा रहा है कि जियो का फ्री ऑफर दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन जैसे ही आप ¨लक पर क्लिक करते हैं तो आता है- हैप्पी फूलिश डे. एक संदेश में पर्सनल लव अफेयर की बात लिखकर बाद में कहा जा रहा है कि आपने इसे गंभीरतापूर्वक पढ़ा और मूर्ख बन गए. अगर आपके पास भी ऐसी कोई सूचना आती है तो उसे पढ़कर पहले पुष्टि कर लें. उसके बाद ही आप उसे आगे बढ़ाएं. नहीं तो आप भी बन जाएंगे मूर्ख.
यह किसी को भी परेशान करने का सबसे आसान तरीका है. उनके कंप्यूटर माउस के सेंसर के नीचे ‘पोस्ट-इट’ चिपका दें. पोस्ट का साइज छोटा रखें ताकि ऊपर से दिखाई न दे. लोग अक्सर अपने माउस के नीचे वाले को नहीं देखते. जब तक वह समझेंगे, आप मजे ले चुके होंगे.
अपने किसी दोस्त को किसी दूसरे नंबर से एसएमएस करके कहें कि आज उनका इंटरव्‍यू है और इन्हें टाइम से पहुंचना है. अब जिस जगह आप अपने दोस्त को बुलाएं वहां खुद भी पहुंच जाएं, यकीन मानिए उसे और उसके ड्रेसअप को देखकर आपको जमकर मजा आएगा.
अप्रैल फूल मनाने में अपने आप में एक मजा है. जैसे की आप अपने दोस्त से किसी बात पर जबर्दस्ती गुस्सा हो जाए और उसके कितने भी मनाने पर माने नहीं और जब वह यह समझ ले कि आप बहुत गुस्से में हो तो आप उसे फिर से चौंका दें. इससे आपकी दोस्ती में और प्यार बढ़ेगा.
एक दूसरा और सबसे मजेदार तरीका अप्रैल फूल बनाने का है जैसे की आप अपने दोस्त को अचानक से फोन करते हैं और कहते हैं कि आप उनको फोन करके बोलते हैं कि घर के नीचे आ जाएं क्योंकि वह उनसे मिलने आए हुए हैं. जैसे ही वह आपसे मिलने घर के नीचे पहुंचता है तो आप वहां नहीं रहते हैं. इस तरीके से आप आराम से अप्रैल फूल बना सकते हैं.

 

admin

Recent Posts

तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…

अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…

59 seconds ago

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…

7 minutes ago

होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती दिखीं महिलाएं, मालिक सहित 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

13 minutes ago

OYO hotels की नई नीति पर फिरा पानी, अविवाहित जोड़ों ने एंट्री का निकाला तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…

14 minutes ago

आग की लपटों से धधका लॉस एंजिल्स, चारों तरफ मच रहा हाहाकार, 5 जिंदा जले और 1500 घर राख

अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…

47 minutes ago