Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रील में नहीं बल्कि रीयल लाइफ में ये कुत्ते बन गए हैं 10 करोड़ से ज्यादा की जायदाद के मालिक

रील में नहीं बल्कि रीयल लाइफ में ये कुत्ते बन गए हैं 10 करोड़ से ज्यादा की जायदाद के मालिक

अक्षय कुमार की फिल्म 'एंटरटेनमेंट' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में 'एंटरटेनमेंट' नाम का एक कुत्ता कैसे करोड़ो का मालिक बन जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जो रियल लाइफ में करोड़ पति बन गया है.

Advertisement
  • March 10, 2017 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में ‘एंटरटेनमेंट’ नाम का एक कुत्ता कैसे करोड़ो का मालिक बन जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जो रियल लाइफ में करोड़ पति बन गया है. 
 
 
इस कुत्ते के पास मुंबई पॉस इलाके में तीन फ़्लैट, कोलकाता में फ्लैट और लाखों रूपये की सोने  और चांदी की ज्वेलरी है. जी हां आप सुन कर हैरान हो गए होंगे कि ये बेजुबान जनवार कुत्ते कैसे करोड़ पति बन गए. दरअसल, मुंबई के पॉस इलाके कोलाबा में रहने वालीं नंदिनी सचदे ने अपनी पूरी सम्पति इन कुत्ते के नाम से कर दिया है. इन करोड़ पति कुत्तों का नाम बड़ी और टिनी है, जबकि तीसरे का नाम है जूनियर, जो कि जो मर चुका है. 
 
 
खबर के अनुसार प्रॉपर्टी ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और जल्द कुत्ते के नाम से सारी सम्पति हो जायेगी. इसी के सात इन ये कुत्ते मुंबई के पॉस इलाके कोलाबा में  एक  आलीशान फ्लैट ,जबकि  दो अन्य इलाके में फ़्लैट है साथ ही एक कोलकाता में घर के साथ साथ लाखों सोने -चाँदी की जेवलरी , कार और लाखों सामान के मालिक बन जाएंगे. 
 
नन्दनी का कहना है शादी के बाद मेरा खुद का बच्चा मिसकरेज हो गया था. इसके बाद उन्होंने आईवीएफ के जरिए मां बनने की सोची और इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. इसी बीच मेरे पति इन दोनों को घर ले आए. धीरे-धीरे हमारा लगाव उससे इतना बढ़ गया कि मैंने खुद मां बनने के बारे में सोचना ही छोड़ दिया. इसमें मेरे पति ने भी सहमति जताई है और हमने इनके नाम से सारी सम्पति करने का फैसला किया है.
 

Tags

Advertisement