नई दिल्ली : हम सभी की जिंदगी में कुछ न कुछ टेंशन तो जरूर होती है आज हम आपकी इसी टेंशन को एक खास वीडियो के जरिए दूर करेंगे.
इस वीडियो में एक खिलोने वाला ट्रक दिखाया गया है जो बाकी खिलौनो की तरह ही रिमोट कंट्रोल से चलता है लेकिन इसमें मजेदार बात ये है की आप इस ट्रक को खा भी सकते हैं, जी हां ये खिलौने वाला ट्रक नहीं बल्कि एक टॉय ट्रक कैक है.
यह वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर पेनडोरा केक शॉप ने पोस्ट किया है, इस वीडियो को अबतक 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और अबतक 23 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं. इस वीडियो में देखें की पहले कैसे ये टॉय ट्रक चलते हुए आता है लेकिन खुलासा उस वक्त हुआ है जब एक महिला ने इस ट्रक को चाकू से काट दिया.