Advertisement

अब आप भी सुनिए ‘मुन्नाभाई’ पीएम के नोटबंदी वाला The Modi Song

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बना 'द मोदी सॉन्ग' इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में स्टेज पर खड़े होकर सात लोग एक ग्रुप सॉन्ग गाते दिख रहे हैं. इस गाने में पीएम मोदी की ओर से लिए गए फैसले नोटबंदी का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement
  • March 4, 2017 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बना ‘द मोदी सॉन्ग’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में स्टेज पर खड़े होकर सात लोग एक ग्रुप सॉन्ग गाते दिख रहे हैं. इस गाने में पीएम मोदी की ओर से लिए गए फैसले नोटबंदी का भी जिक्र किया गया है.
 
द मोदी सॉन्ग के नाम से यू-ट्यूब पर 2 मार्च को अपलोड किए गए इस गाने में पीएम मोदी का नाम लिए बिना ही उनके फैसलों और वादों के बारे में बताया जा रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी को मुन्नाभाई और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम से संबोधित किया गया है.
 
यह गाना 1990 के दशक के मशहूर गाने मेड इन इंडिया पर एक नई पैरोडी है. इस गाने में पीएम मोदी की ओर से 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के साथ-साथ अच्छे दिन का वादा, स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र किया गया है.
 
 
प्रधानमंत्री और शाह के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अमित शाह का भी जिक्र किया गया है. यहां तक की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की वापसी की भी अपील की गई है.
 
बता दें कि इस गाने को महज दो ही दिनों में 395,979 बार देखा जा चुका है और 17,677 लोगों ने इसे पसंद किया है. इस गाने पर लोगों के लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

Tags

Advertisement