शिमला: आमतौर पर अगर एक बार भी किसी को सांप काट ले तो उसका बचना मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जिसे एक बार नहीं बल्कि 34 बार सांप काट चुका है और फिर भी वो सही सलामत है.
खबर के अनुसार यह लड़की हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली 18 साल की मनीषा है. मनीषा ने दावा करते हुए कहा है कि पिछले तीन साल में एक सांप उसे 30 से ज्यादा बार काट चुका है, लेकिन हर बार उसकी जान बच जाती है.
मनीषा का कहना है कि पहली बार सांप ने उसे गांव के नदी के किनारे काटा था. इतना ही नहीं उन दिनों सांप ने उसे दो-तीन बार निशाना बनाया था. वो हर बार डॉक्टर के पास जाती और बच जाती है. मनीषा का यह भी कहना है कि सांप केवल उसे ही दिखता है और जब वह काटकर चला जाता है तो थोड़ी देर बाद जहर का असर खुद ही उसके शरीर से ख्त्म हो जाता है.
वहीं स्थानीय फॉरेस्ट ऑफिसर और डॉक्टर के अनुसार इलाके में ऐसे किसी भी सांप के होने के सबूत नहीं मिले हैं. साथ डॉक्टर का यह भी कहना है कि जब भी वह इलाज के लिए आती है तो उसके शारीरिक हालात को देखकर नहीं लगता है कि उसे किसी सांप ने काटा हो. यहां तक की उसे सांप का जहर खत्म करने वाली दवाई भी नहीं देनी पड़ती है. बता दें कि स्थानीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन साल में मनीषा को 34 बार सांप निशाना बना चुका है.