Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शादी के मंडप में अचानक गर्लफ्रेंड की एंट्री और फिर फिल्मी ड्रामा बन गई शादी

शादी के मंडप में अचानक गर्लफ्रेंड की एंट्री और फिर फिल्मी ड्रामा बन गई शादी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऐसी शादी हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस शादी के फिल्मी ड्रामा ने चार लोगों की जिंदगी बदल दी. अंतिम समय में प्रेमिका के आने से दूल्हा और दुल्हन ही बदल गए.

Advertisement
  • February 21, 2017 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऐसी शादी हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस शादी के फिल्मी ड्रामा ने चार लोगों की जिंदगी बदल दी. अंतिम समय में प्रेमिका के आने से दूल्हा और दुल्हन ही बदल गए. 
 
दरअसल, रीवा जिले के सेमरिया तहसील में रहने वाले विपिन कुशवाहा दो साल से सतना में एक मोबाइल कंपनी में काम करता है. नौकरी के दौरान ही विपिन की आंगनवाड़ी में सहायिका के तौर पर काम करने वाली एक लड़की से दोस्ती हुई. आगे चलकर दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी के वादे किए.
 
झूठ बोलकर गया शादी करने
लेकिन, इस कहानी में मोड़ तब आया जब विपिन के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया. वह घर पर अपने प्रेम संबंध की बात नहीं बता पाया और प्रेमिका से दूरी बनाने लगा. इसके बाद विपिन ने अपनी प्रेमिका को कानपुर में नौकरी का झूठ बोला और गांव पहुंच कर शादी की तैयारियों में जुट गया. 
 
 
पर ये बात प्रेमिका से ज्यादा समय तक छुप न सकी. शादी की रात जब उसे विपिन की शादी का पता चला तो वह बारात निकलने से पहले उसके घर पहुंच गई. जब विपिन के घरवाले नहीं माने और स्थानीय पुलिस ने भी मदद नहीं की तो प्रेमिका ने रीवा एसपी को फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी. 
 
दुल्हन भी पहुंची थाने
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दूल्हे व उसके परिजनों को बारात ले जाने की बजाए पुलिस थाने पहुंचना पड़ा. यहां पहले तो विपिन ने अपने किसी भी प्रेम संबंध से इनकार कर दिया लेकिन दो घंटे तक बहस चलने के बाद वह प्रेमिका से शादी के लिए राजी हो गया. 
 
 
यहां मामला सुलझा ही था कि दुल्हन के घरवाले भी बारात ना पहुंचने से पुलिस थाने पहुंच गए. अब विपिन के घरवालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई. लेकिन, कुछ मान मनौव्वल के बाद इस मसले का हल निकाल लिया गया. अब लड़की की शादी विपिन के छोटे भाई नितिन से तय कर दी गई. नितिन ने भी इस रिश्ते के लिए हामी भर दी. इसके बाद होने वाले देवर-भाभी पति-पत्नी बन गए और विपिन की शादी दो दिन बाद आर्य समाज मंदिर में होगी. 

Tags

Advertisement