Advertisement

Valentine’s Day मनाने का अनोखा तरीका, कराई गई गधों की शादी

वैलेंटाइन डे पर इंसानों के लिए तो प्यार का दिन होता ही है लेकिन बैंगलुरू में मंगलवार को दो गधों की भी शादी करा दी गई. ऐसा वैलेंटाइंस डे के समर्थन में किया गया.

Advertisement
  • February 15, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंगलुरू: वैलेंटाइन डे पर इंसानों के लिए तो प्यार का दिन होता ही है लेकिन बैंगलुरू में मंगलवार को दो गधों की भी शादी करा दी गई. ऐसा वैलेंटाइंस डे के समर्थन में किया गया.
 
बैंगलुरू के कबन पार्क में प्यार के लिए सम्मान दर्शाने और लोगों को वैलेंटाइन डे मनाने के लिए प्रेरित करने के​ लिए गधों की शादी की गई. साथ ही प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए सरकार से अनुरोध भी किया गया.
 
 
प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाए
कन्नड़ छलावली पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक वटल नागराज ने ये शादी कराई. नागराज पहले भी विरोध करने के अजीब तरीकों के लिए जाने जाते हैं. शादी के लिए गधी केम्पा और गधे केम्पी को तैयार करके कबन पार्क में मंच पर लाया गया. 
 
नागराज की टीम ने शादी के दौरान उन पर गुलाब के फूल बरसाए. शादी के बाद विधायक ने दोनों गधों के पैरा छुए और उन्हें किस भी किया. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से गुजारिश की कि नौजवान जोड़ों को सुरक्षा प्रदान की जाए और इस संबंध में कानून भी लाया जाना चाहिए. 
 

Tags

Advertisement