कैलिफोर्निया. नासा मंगल ग्रह पर एस्ट्रोनॉट्स भेजकर यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि क्या मंगल इंसानों के रहने के लिए जगह है. नासा के वैज्ञानिकों ने इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. माना जा रहा है कि नासा 2043 तक कम के कम चार एस्ट्रोनॉट्स भेज सकता है. एस्ट्रोनॉट्स की टीम मंगल ग्रह […]
कैलिफोर्निया. नासा मंगल ग्रह पर एस्ट्रोनॉट्स भेजकर यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि क्या मंगल इंसानों के रहने के लिए जगह है. नासा के वैज्ञानिकों ने इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. माना जा रहा है कि नासा 2043 तक कम के कम चार एस्ट्रोनॉट्स भेज सकता है.
एस्ट्रोनॉट्स की टीम मंगल ग्रह पर जाकर इस बात की पड़ताल करेगी कि यहां पर इंसान को रहना जरुरी है. नासा इस अभियान के लिए बजट में कोई खास इजाफा नहीं किया जाएगा.