कोलंबिया : सीवर के पास जहां कोई खड़ा भी नहीं होना चाहता वहीं, एक दंपत्ति करीब 22 सालों से सीवर में घर बनाकर रह रहा है. ऐसा नहीं है कि ये दंपत्ति इससे परेशान है बल्कि वे संतुष्टि के साथ वहां रह रहे हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट मिडडे के मुताबिक ये दंपत्ति लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया का रहने वाला है. मारिया गार्सिया और उनके पति मिगुअल रेस्ट्रेपो पिछले 22 सालों से एक सीवर में रह रहे हैं. दंपत्ति के साथ उनका कुत्ता ब्लैकी भी रहता है, जो घर की रखवाली करता है. यहां तक की उन्होंने सीवर में घर की तरह सामान रखा हुआ है.
पहले लेते थे ड्रग्स
यह दंपत्ति पहले ड्रग्स लेने का आदी थी. इन दोनों की मुलाकात कोलंबिया के शहर मेडेलिन में हुई थी. यह जगह हिंसा और नशे के लिए जानी जाती थी. नशे की लत से दोनों की हालत इतनी खराब थी कि वो सड़कों पर यहां-वहां पड़े रहते थे.
उसी दौरान दोनों की मुलाकता हुई और दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया. दोनों ही नशे की लत से परेशान थे और उससे निजात पाना चाहते थे. एक-दूसरे के साथ ने दोनों को ड्रग्स की आदत छोड़ने में मदद की. आखिरकार एक दिन दोनों को इससे निजात मिल ही गई.
त्यौहार पर सजाते हैं घर
लेकिन, मारिया और मिगुअल को उनके परिवार वाले घर से निकाल चुके थे और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उन्होंने अपने परिवार से इसके लिए मदद मांगी लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. तब दोनों ने एक बेकार पड़े सीवर को ही अपना घर बनाने का फैसला किया. एक घर के साथ उन्होंने अपने जिंदगी को नई दिशा भी दी.
दंपत्ति ने उस सीवर को एक घर की तरह सजाया है. इसमें बिजली कनेक्शन भी है. साथ टीवी और पलंग भी है. वह त्यौहारों पर अपने घर को सजाते भी हैं.