Advertisement

एक युवती ने लगाया आरोप, क्लीवेज के चलते फ्लाइट से निकाला गया

एक युवती ने स्प्रिट एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि उसे ज्यादा क्लीवेज दिखने के कारण फ्लाइट से उतार दिया गया. महिला ने इस घटना से अपमानित और दुखी महसूस करते हुए अपनी क्लीवेज की फोटो भी सार्वजनिक की है. ये फोटो प्लेन उतारे जाने के दौरान ली गई थी.

Advertisement
  • February 5, 2017 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यू ओरलंस : एक युवती ने स्प्रिट एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि उसे ज्यादा क्लीवेज दिखने के कारण फ्लाइट से उतार दिया गया. महिला ने इस घटना से अपमानित और दुखी महसूस करते हुए अपनी क्लीवेज की फोटो भी सार्वजनिक की है. ये फोटो प्लेन उतारे जाने के दौरान ली गई थी. 
 
हालांकि, एयरलाइंस ने इन आरोपों से इनकार किया है. एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि लड़की को क्लीवेज की वजह से नहीं बल्कि नशे में होने की वजह से निकाला गया है. साथी यात्रियों ने उनकी शिकायत की थी. 
 
 
क्लीवेज ढकने को कहा
डेली मेल की खबर के मुताबिक 21 वर्षीय ब्रेंडा ने एक टीवी शो इनसाइड एडिशन में शुक्रवार को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वह न्यू ओरलंस से फोर्ट लाउडडेल जा रही थीं. तभी फ्लाइट अटेंडेंट्स ने उन पर नशे में होने का आरोप लगाया. उसके बाद उन्हें क्लीवेज ढकने को कहा गया. ब्रेंडा का कहना है कि एयरलाइंस का मानना था कि वो शरीर एक्सपोज कर रही हैं. 
 
तब ब्रेंडा ने अपने साथी पैसेंजर से उसके कपड़ों और क्लीवेज की फोटो लेने को कहा ताकि वह बता सकें कि यह गलत नहीं है. ब्रेंडा का यह भी कहना है कि एयरलाइंस के कर्मचारी किसी दूसरे को बैठाने के लिए भी उन्हें हटाने का बहाना ढूंढ रहे थे. 
 

 

Tags

Advertisement