Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • हिजाब पहनकर फर्राटा भरती ये लड़की तंग सोच वालों को दे रही है जवाब…

हिजाब पहनकर फर्राटा भरती ये लड़की तंग सोच वालों को दे रही है जवाब…

आमतौर पर आपने लड़ियों को स्कूटी या गाड़ी चलाते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको उस लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जो कि हिजाब पहने सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाती है. यह लड़की है जामिया मिलिया इस्लामिया में पढ़ने वाली रोशनी मिसबाह.

Advertisement
  • February 5, 2017 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आमतौर पर आपने लड़ियों को स्कूटी या गाड़ी चलाते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको उस लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जो कि हिजाब पहने सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाती है. यह लड़की है जामिया मिलिया इस्लामिया में पढ़ने वाली रोशनी मिसबाह.
 
 
 
वैसे तो आजकल कई लड़कियां ऐसी हैं जो स्कूटी को छोड़कर बाईक चलाना काफी पसंद करती हैं और चलाती भी हैं. लेकिन क लेदर जैकेट, जीन्स, हाई हील बूट के साथ सिर पर हिजाब पहने रोशनी जब अपनी बाईक पर निकलती है तो सबकी निगाह उसी पर होती हैं.
 
 
 
रोशनी इनदिनों काफी चर्चा में है. खास बात यह है कि रोशनी बाइक चलाने के साथ-साथ पढ़ाई में नंबर वन भी हैं. रोशनी का कहना है कि जब वो नौवीं क्लास में बाइक थामी थीं तब उन्होंने पहली बार बाइक थामी थी. इसके लिए रोशनी के पापा ने रोशनी का पूरा सपोर्ट किया है.  इसके अलावा रोशनी का यह भी कहना है कि उन्हें समाज, दोस्तों और परिवार से खूब सपोर्ट मिल रहा है.

Tags

Advertisement