Advertisement

बेंगलुरु पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में गाय टॉप पर

पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में अपराधियों के नाम तो आपने देखा होगा लेकिन मोस्ट वांटेड लिस्ट में यदि गाय टॉप पर आ जाए तो आपको हैरानी होगी.

Advertisement
  • January 30, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में अपराधियों के नाम तो आपने देखा होगा लेकिन मोस्ट वांटेड लिस्ट में यदि गाय टॉप पर आ जाए तो आपको हैरानी होगी.
 
दरअसल बेंगलुरु पुलिस ऐसी गाय की तलाश में है जिसने एक हेड कॉन्स्टेबल की मां पर हमला किया था. पुलिस गाय को पकड़ने के लिए गौशाला की खाक छान रही है. अडूगोडी पुलिस को बकायदा गाय पकड़ने के अभियान में लगा दिया गया है.
 
 
बता दें कि अडूगोडी में हेड कॉन्स्टेबल की मां पर गाय ने हमला किया था जिसके बाद उनके कंधे की सर्जरी हुई है. इसके बाद उनका कहना है कि वे इलाके के गाय रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करवाना चाहती हैं.
 
 
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अडूगोडी और उसके आसपास के इलाके में कई लोगों ने गाय रखी हुई है. यहां के अधिकतर लोग अपनी गायों को खुले में कूड़ा खाने के लिए छोड़ देते हैं जिससे ट्रैफिक भी बाधित होता है और ये जानवर दुर्घटना का कारण भी बनते हैं.

Tags

Advertisement