Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मॉडल ने पहले सेक्स के लिए उकसाया फिर बेडरूम से घड़ी लेकर चंपत हो गई !

मॉडल ने पहले सेक्स के लिए उकसाया फिर बेडरूम से घड़ी लेकर चंपत हो गई !

कहते हैं न 'चेहरा कई बार धोखा दे देता है' इसलिए कभी भी किसी इंसान का चेहरा देखकर यह अनुमान लगाना गलत हो सकता है कि 'वह सही है या गलत'. ऐसा ही कुछ किया कोलंबिया में की रहने वाली इस मॉडल ने. इस मॉडल की तारीफ में कहे तो यह किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लेकिन इनकी पेशे को लेकर बोले तो यह चोर हैं.

Advertisement
  • January 27, 2017 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलंबिया: कहते हैं न ‘चेहरा कई बार धोखा दे देता है’ इसलिए कभी भी किसी इंसान का चेहरा देखकर यह अनुमान लगाना गलत हो सकता है कि ‘वह सही है या गलत’. ऐसा ही कुछ किया कोलंबिया में की रहने वाली इस मॉडल ने. इस मॉडल की तारीफ में कहे तो यह किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लेकिन इनकी पेशे को लेकर बोले तो यह चोर हैं.
 
 
जी हां कोलंबिया की यह ब्यूटी क्वीन चोर की हरकत आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. इस मॉडल पर एक पुरूष को सेक्स के लिए उकसा कर उसकी रोलेक्स की महंगी घड़ी चोरी करके भागने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा का रहने वाला शख्स माल्ही अपने जीजा के बर्थ डे पार्टी से वापस लौट रहा था. तभी एक सूंदर सी एक लड़की उसे रोड पर कैब का इंतजार करते दिखी.
 
 
जब माल्ही उस मॉडल के पास गया तभी इस मॉडल ने कहा – क्या उसके हो़टल रूम में शराब है. माल्ही काफी हैरान होकर देखने लगा और अपने आपको लकी मानते हुए उसने हां कहते हुए टच करने की कोशिश करने लगा तभी मॉडल ने कहा वह उसके साथ होटल रूम में जाकर ही कुछ करेगी.
 
 
फिर क्या था दोनों होटल के रूम पर पहुंचे उसके बाद माल्ही ने बताया जैसे ही मेरी आंख 7 बजे खुली मैंने नोटिस किया कि मॉडल अपने कपड़े, जूते और मेरी महंगी रोलेक्स की घड़ी लेकर रूम के बाहर निकल गई. मैंने उसका पीछा किया और बाहर जाकर देखा तो वह किसी सफेद कैब में बैठ कर चली गई.
 

Tags

Advertisement