भैसें तो मिल गईं, अब मुर्गियां ढूंढ रही है यूपी पुलिस

यूपी में कैबिनेट मंत्री आजम खान की चोरी हुई भैंसों को ढूंढ निकालने में कामयाब रही पुलिस को अब राज्‍यपाल से रामपुर में चोरी हुई मुर्गी ढूंढने का हुक्‍म मिला है. पुलिस को 5 दिन के अंदर मुर्गी ढूंढकर पेश करना है. आपको बता दें कि फरमानुल्‍लाह ने अपनी मुर्गियां चोरी होने की शिकायत राज्यपाल से की थी जिस पर कदम उठाते हुए उन्होंने पुलिस को हुक्म दिया है कि वो पांच दिन के अंदर मुर्गियां ढूंढ कर पेश करे.

Advertisement
भैसें तो मिल गईं, अब मुर्गियां ढूंढ रही है यूपी पुलिस

Admin

  • June 28, 2015 5:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लखनऊ. यूपी में कैबिनेट मंत्री आजम खान की चोरी हुई भैंसों को ढूंढ निकालने में कामयाब रही पुलिस को अब राज्‍यपाल से रामपुर में चोरी हुई मुर्गी ढूंढने का हुक्‍म मिला है. पुलिस को 5 दिन के अंदर मुर्गी ढूंढकर पेश करना है. आपको बता दें कि फरमानुल्‍लाह ने अपनी मुर्गियां चोरी होने की शिकायत राज्यपाल से की थी जिस पर कदम उठाते हुए उन्होंने पुलिस को हुक्म दिया है कि वो पांच दिन के अंदर मुर्गियां ढूंढ कर पेश करे.

आपको बता दें कि यूपी पुलिस पहले ही मंत्री आज़म खान की भैंसे खीज चुकी है. इसके अलावा वह बरेली में बीजेपी एमएलए धर्मपाल की भैंस ढूंढ रही है. इस बीच यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब उनसे जनवरी 2013 में अगवा हुई आजम खान की भैंसों को अगवा करने वालों को चंद दिनों पहले धर दबोचा. अब यूपी पुलिस के हाथ मुर्गियों का केस पहली बार लगा है, देखना है पुलिस इस बार क्या कमाल दिखाती है. 

Tags

Advertisement