मुंबई : महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में लोग तब हैरान हो गए जब वहां
गाय का
दूध पीने से 80 लोग बीमार पड़ गए. पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि इसकी वजह क्या है लेकिन जब जांच की गई तो बीमारी का असल कारण सामने आया.
दरअसल, लोगों ने जिस गाय का दूध पीया था उसे रेबीज से पीड़ित
कुत्ते ने काटा था. रेबीज का इंफेक्शन गाय के शरीर में फैलते हुए दूध तक पहुंच गया और फिर इस इंफेक्शन से दूध पीने वाले बीमार हो गए.
दो गाय रेबीज से ग्रस्त
एक
स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक इस मामले का शनिवार शाम को तब पता चला जब कई लोगों ने उल्टियां आने की शिकायत की. उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी इलाज चल रहा है.
वहीं, औरंगाबाद के जिला कलक्टर विशम्भर गवांडे ने बताया कि ऐसी दो गायों का पता चला जिनका दूध पीकर कई लोग बीमार हुए थे. जब जांच की गई तो इन गायों में रेबीज का संक्रमण पाया गया.
बता दें कि वैसे तो कुत्ते के काटने का इलाज संभव है. लेकिन, अगर कुत्ते को रेबीज है और वो इंसान को काट लेता है, तो रेबीज का संक्रमण फैल सकता है. समय रहते इलाज नहीं हुआ, तो जान भी जा सकती है.