Advertisement

पुलिसवालों के लिए खास आॅफर, वजन घटाने पर मिलेगा इनाम

पुलिसवालों की फिटनेस पर अक्सर चिंता जताई जाती है. व्यस्त दिनचर्या के चलते उनका वजन बढ़ना साफ देखा जा सकता है. ऐसे में पुलिसकर्मियों का वजन घटाने के लिए एक खास तरीका निकाला गया है.

Advertisement
  • January 22, 2017 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सुंदरनगर : पुलिस वालों की फिटनेस पर अक्सर चिंता जताई जाती है. व्यस्त दिनचर्या के चलते उनका वजन बढ़ना साफ देखा जा सकता है. ऐसे में पुलिसकर्मियों का वजन घटाने के लिए एक खास तरीका निकाला गया है. 
 
टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में पुलिसकर्मियों की फिटनेस में सुधार के लिए उन्हें वजन कम करने पर इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है. 
 
पुलिस अधीक्षक दीपक मेघानी की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि किसी पुलिसकर्मी के 6 महीनों में 12 किलो वजन कम करने पर उसे इनाम के तौर पर 500 रुपए और सर्विस रिकॉर्ड में गुड सर्विस टिकट (जीएसटी) या क्रेडिट नोट दिया जाएगा. 
 
 
300 और 100 रुपये का इनाम भी 
इसी तरह 9 से 12 किलो के बीच वजन घटाने वाले को 300 रुपये और 6 से 9 किलो के बीच वजन घटाने वाले को 100 रुपये इनाम दिया जाएगा. यह योजना एक फरवरी से शुरू हो कर अगले छह महीनों तक चलेगी. 
 
दीपक मेघानी का कहना है कि इनाम और प्रशंसा पत्र के जरिए यह सुरेंद्रनगर के पुलिसकर्मियों की फिटनेस में सुधार करने का तरीका है. जो भी इसमें शामिल होंगे उनका नियमित तौर पर मेडिकल चेक-अप भी होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद पुलिसकर्मियों में स्वास्थ जीवन और आहार को लेकर जागरुकता लाना है. डॉक्टर ने इस संबंध में सलाह भी देंगे. 
 

Tags

Advertisement