नई दिल्ली : चुनाव का मौसम है और भारत भी डिजिटल हो ही रहा है. इस दौर में छोटे और मजेदार वीडियो का ज़माना है. इसका फायदा देश के नेता भी उठा रहा हैं. पंजाब में कांग्रेसी सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ रईस का ट्राइटल ट्रैक के साथ अमरिंदर सिंह बाकी नेताओं को धो रहे हैं. वीडियो में अमरिंदर को ‘रईस’ के अंदाज में पेश किया गया है. वे दमदार एक्शन कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो अधिकारिक नहीं है. इसे किसी ने एनिमेशन के जरिए सिर्फ मस्ती के लिए बनाया है.
वीडियो के अंत में अमरिंदर कह रहे हैं कि आ रहा हूं. हालांकि अब तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि कौन आ रहा है और कौन जा रहा है. फिलहाल आप वीडियो का आनंद लीजिए.