हैदराबाद : तेलांगना में अदिलाबाद के एक
पुलिस अधिक्षक ‘हेड कॉन्स्टेबल वेंकटरमय्या’ फिल्म देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने स्टाफ को
फिल्म देखने के लिए एक दिन की छुट्टी दे दी.
एसपी श्रीनिवास ने कहा, ‘कई कॉर्पोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रचलित फिल्में देखने के लिए छुट्टी देती हैं. ‘हेड कॉन्स्टेबल वेंकटरम्या’ छोटे
बजट की फिल्म है और इसे आदिलाबाद जिले में ही शूट किया गया है.’
कॉन्स्टेबल भी रोल मॉडल
श्रीनिवास ने बताया कि इस फिल्म की कहानी काफी प्रेरणादायक है. यह दिखाती है कि अगर हेड कॉन्स्टेबल ईमानदार हो, तो वो भी रोल मॉडल बन सकते हैं.
उन्होंने बताया, ‘हमने
सिनेमा मालिकों से टिकट बुक करने के लिए कहा था लेकिन उन्हें इसे स्पॉन्सर कर दिया.’ जिले के हेड कॉन्स्टेबल और एसपी ने मिलकर इस फिल्म को देखा. इस फिल्म में नारायण मूर्ति और जयसुधा ने मुख्य भूमिका निभाई है.