Advertisement

इस कस्टमर ने टिप में भारतीय शेफ को दे दिए 82000 रुपए

भारतीय शेफ की मेजबानी से खुश होकर एक दंपत्ति ने उसे 82000 रुपए दे दिए. इतने पैसे एक आदमी से मिलने पर शेफ हैरान हो गया. लोगों को पहले तो इसपर विश्वास नहीं हुआ लेकिन बत सच थी.

Advertisement
  • January 14, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : भारतीय शेफ की मेजबानी से खुश होकर एक दंपत्ति ने उसे 82000 रुपए दे दिए. इतने पैसे एक आदमी से मिलने पर शेफ हैरान हो गया. लोगों को पहले तो इसपर विश्वास नहीं हुआ लेकिन बत सच थी.
 
नार्दर्न आयरलैंड के पोर्टाडाउन में एक भारतीय शेफ की मेजबानी से  वह इतना खुश हो गया कि 6500 के बिल के बाद टिप में 82 हजार रुपए दे दिए. मेहमान ने अपनी पहचान भी उजागर नहीं की.
 
वह परिवार के चार लोगों के साथ रेस्टोरेंट में आया था. पैसे देते हुए उसने कहा कि वह रेस्टोरेंट की सर्विस से बहुत खुश है. बिजनेस मैन ने कहा कि वह रेस्टोरेंट के रसोईया बाबु के हाथों बने भोजन को बहुत पसंद करते हैं.

Tags

Advertisement