एक बार में 3 किलो मटन और 36 अंडे खाने वाला, ये है दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान

क्या आपने दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान देखा है? पाकिस्तान का अरब खिजेर हयात सबसे ताकतवर इंसान होने का दावा करता है. हयात की उम्र महज 25 साल है और उन्हें देखकर इसका बिल्कुल यकीन नहीं होता.

Advertisement
एक बार में 3 किलो मटन और 36 अंडे खाने वाला, ये है दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान

Admin

  • January 13, 2017 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मारदान : क्या आपने दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान देखा है? पाकिस्तान का अरब खिजेर हयात सबसे ताकतवर इंसान होने का दावा करता है. हयात की उम्र महज 25 साल है और उन्हें देखकर इसका बिल्कुल यकीन नहीं होता. 
 
मारदान के रहने वाले हयात का वजन 432 किलो है और वेटलिफ्टिंग और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बनना चाहता है. डब्ल्यूडब्ल्यूई ने हयात के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी किया है. साल 2015 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी हयात को दुनिया का सबसे ताकतवर पुरुष माना था. 
 
हयात पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली पुरुष या हल्क के नाम से भी लोकप्रिय है. हयात की ताकत का नमूना ये है कि वह अगर चलते ट्रैक्टर को पकड़ ले तो उसे आगे नहीं बढ़ने देता. वह  किसी आम आदमी को एक हाथ से उठा लेता है. 
 
 
खाना कर देगा हैरान
हयात का एक दिन का खाना जानकर आप वाकई चौंक जाएंगे. वह एक बार में 3 किलो मांस खा सकता है. वह नाश्ते में 36 अंडे खाता है तो दोपहर के भोजन में 3 किलो मटन, 5 लीटर दूध और दूसरे सामान होते हैं. 
 
इतने ज्यादा वजन के बाद भी हयात को कोई बीमारी नहीं है. हयात का कहना है कि वह और वजन बढ़ाना चाहता है ताकि वेटलिफ्टिंग की दुनिया में छा सके. वह अपने इस शरीर के लिए भगवान को धन्यवाद देता है. 

Tags

Advertisement