Advertisement

केंचुआ की फोटो ट्विटर पर छापिए, इफको से मिलेगा तोहफा

नई दिल्ली. जमीन की सेहत के डॉक्टर माने जाने वाली केंचुआ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए फर्टिलाइजर सेक्टर की को-ऑपरेटिव कंपनी इफको ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक मुहिम शुरू की है.

Advertisement
  • June 25, 2015 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. जमीन की सेहत के डॉक्टर माने जाने वाली केंचुआ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए फर्टिलाइजर सेक्टर की को-ऑपरेटिव कंपनी इफको ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक मुहिम शुरू की है.

कंपनी ने ट्विटर पर मौजूद लोगों से कहा है कि इस मॉनसून में वो केंचुआ को देखने पर उसका फोटो ट्विटर पर शेयर करें और उस फोटो को शेयर करते वक्त #ILoveEarthworms #IFFCOLive और #SaveTheSoil हैशटैग लगा दें. इफको इन तीन हैशटैग के साथ इस मॉनसून में जमीन पर रेंग रहे केंचुआ की तस्वीरें शेयर करने वाले लोगों को तोहफा देगी.

केंचुआ जमीन के अंदर पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति के रास्ते बनाते हैं और जमीन के अंदर से कार्बन डाई-ऑक्साइड को बाहर निकलने का रास्ता देते हैं. इससे मिट्टी की सेहत सुधरती है जो खेती के लिए सबसे जरूरी चीज है.

Tags

Advertisement