गुजरात. पीएम मोदी के
नोटबंदी के दौरान जारी किए गए
2000 हजार रुपए के नोट का रंग अब साड़ियों पर भी देखने को मिल रहा है. खबर है कि 2000 हजार रुपए की नोट के बाद अब देश में आपको 2000 हजार की नोट वाली प्रिंटेड
साड़ी भी देश के बाजार में जल्द ही देखने को मिलेगी.
दरअसल, सूरत के एक कपड़ा कारोबारी ने गुलाबी रंग के 2000 रुपये के नोट प्रिंट वाली साड़ी बनानी शुरू कर दी है. 2 हजार के इस नोट की तरह गुलाबी रंग की इन साड़ियों की देश के कपड़ा बाजारों से खूब डिमांड भी आ रही है. लेकिन खास बात यह है कि अब कुछ रूपए देकर आप 2 हजार के नोट वाली साड़ी पहनने के सपने पूरे कर सकते है, क्योंकि इस प्रिंटेड साड़ी की कीमत महज 160 रुपये ही है.
2 हजार रुपये के नोटों की प्रिंटेड साड़ी में 504 नोट प्रिंट किए गए हैं. यह साड़ी छह मीटर के रेनियल कपड़े से तैयार की गई है. कपड़ा बाजार में इस तरह की साड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. बता दें कि बाजार में टिके रहने के लिए सूरत के कपड़ा व्यापारी साड़ी और ड्रेस में नए-नए क्रिएशन करते रहते हैं.