नई दिल्ली. अमेरिका के सबसे लोकप्रिय
राष्ट्रपतियों में से एक रहे
बराक ओबामा कार्यकाल खत्म होने के बाद भी बेरोजगार नहीं रहेंगे. ओबामा को मशहूर ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी ‘स्पॉटिफाई’ ने मजाक में नौकरी का ऑफर दिया है.
57 हजार करोड़ की इस कंपनी ने ओबामा को गानो की प्लेलिस्ट ( गानों की सूची तैयार करने वाला) बनाने का जॉब आफर दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति ओबामा 20 जनवरी को ह्वाइट हाउस छोड़ने वाले हैं.
ओबामा को जॉब का सबसे पहले ऑफर देने वाली कंपनी स्वीडन की न्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पॉटिफाई है. बता दें कि ओबामा ने मजाक में स्पॉटिफाई कंपनी में काम करने की इच्छा जताई थी.
स्वीडन के पूर्व राजदूत की पत्नी ने ट्वीट करके यह बताया था.कंपनी के सीईयो ने भी ट्वीट करके ओबामा को बताया कि उनकी कंपनी में प्रेसिडेंट ऑफ ‘प्लेलिस्ट’ के पद के लिए वैकेंसी है.
जाब के लिए जो योग्यता मांगी गई है उसमें किसी बड़े देश को चलाने का अनुभव और शांति का नोबल पुरस्कार विजेता होना जरुरी है. वह एक महान वक्ता हो और अच्छा बोल लेता हो. उसे संगीत के मशहूर कलाकारों के बारे में भी पता हो. ओबामा इन सभी योग्यताओं पर खरे उतरते हैं.