Advertisement

OMG ! साल में सिर्फ 7 बार ही खाना खाता है यह शख्स

अगर हमें पूरे दिन खाना न मिले तो शाम तक ही हमारी हालत खराब हो जाती है और हमारे चलने तक की शक्ति कम हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल में सिर्फ साच बार ही खाना खाता है.

Advertisement
  • January 8, 2017 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर हमें पूरे दिन खाना न मिले तो शाम तक ही हमारी हालत खराब हो जाती है और हमारे चलने तक की शक्ति कम हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल में सिर्फ साच बार ही खाना खाता है.
 
 
चौंकिए मत, क्योंकि ये बिल्कुल ठीक है. यह शख्स श्रीलंका का रहने वाला है. इसका नाम किरबी डे लनेरोले है. रिपोर्ट के अनुसार किरबी साल में केवल सात बार ही खाना खाता है. इसके बावजूद वो आम लोगों की तरह घूमता-फिरता है और सभी काम करता है. 
 
 
खबर की मानें तो किरबी हवा, पानी और सूर्य की रोशनी पर ही अधिक निर्भर रहता है. इसलिए इसे खाने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है. किरबी के अनुसार उसने पिछले 10 माह में केवल 6 या 7 बार ही खाना खाया है. इसके अलावा उसने पिछले 5 साल से अपनी ऐसी ही रूटीन बनाई है. 
 
उसका कहना है कि वो एक आम आदमी की तरह दिन में तीन बार खाना नहीं खा सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसे बीमार महसूस होता है. किरबी ने बताया कि उसे सूर्य से मिलने वाले प्रकाश से ऊर्जा मिलती है, जिसे वो भगवान की वरदान मानता है. 

Tags

Advertisement