आतंकी संगठन IS ईद पर जारी करेगा सोने के सिक्कों की करेंसी

बेरुत. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इस बार एक और कारनामे को लेकर चर्चाओं में हैं. इस्लामिक स्टेट ने इस बार अपनी सोने की करेंसी जारी कर दी है. जारी किए गए सोने के सिक्कों में एक तरफ अनाज तो दूसरी तरफ दूनिया को दिखाया गया है. संगठन इस करेंसी को ईद पर जारी करने  जा […]

Advertisement
आतंकी संगठन IS ईद पर जारी करेगा सोने के सिक्कों की करेंसी

Admin

  • June 24, 2015 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बेरुत. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इस बार एक और कारनामे को लेकर चर्चाओं में हैं. इस्लामिक स्टेट ने इस बार अपनी सोने की करेंसी जारी कर दी है. जारी किए गए सोने के सिक्कों में एक तरफ अनाज तो दूसरी तरफ दूनिया को दिखाया गया है. संगठन इस करेंसी को ईद पर जारी करने  जा रहा है.

माना जा रहा है कि अनाज का संदेश देकर संगठन दुनिया को बताना चाहता है कि वह अपने समर्थकों का ख्याल करता है. हालांकि खबर है कि इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल के नागरिक सरकार से खाने के सामान की कमी की शिकायत कर रहे हैं. मोसूल शहर में इस संगठन ने 2014 में कब्जा कर लिया था.

 

Tags

Advertisement