Advertisement

इस कपल को कूड़ेदान में मिली लॉटरी, जीते 55 लाख

सभी ये ख्वाहिश रखते हैं कि नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए. लेकिन, एक कपल के लिए यह वाकई सच हो गया. इस कपल को नए साल पर अपना खोया हुआ लॉटरी का टिकट कचरे के डिब्बे में मिल गया.

Advertisement
  • January 3, 2017 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : सभी ये ख्वाहिश रखते हैं कि नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए. लेकिन, एक कपल के लिए यह वाकई सच हो गया. इस कपल को नए साल पर अपना खोया हुआ लॉटरी का टिकट कचरे के डिब्बे में मिल गया.
 
इसमें खास बात यह रही कि कपल ने इस टिकट के जरिए 55 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जीत ली. दरअसल, मर्सीसाइड की रहने वाली 37 वर्षीय जुअन जॉइनसन ने एक लॉटरी खरीदी थी. वह नए साल की पिछली शाम को वहीं की स्थानीय बेटफ्रेड दुकान पर गई हुई थीं. जॉइनसन ने तीन पाउंड का एक स्पैनिश लॉटरी टिकट वहीं फेंक दिया था. 
 
लॉटरी के पैसों से करेंगी शादी
इसके बाद उन्हें पता लगा कि वह लॉटरी जी गई हैं. इसके बाद से वह टिकट ढूंढने में लगी हुई थीं. अब टिकट मिल जाने वह जॉइनसन काफी खुश हैं. वह अब इस पैसे से अपने मंगेतर से शादी करने के बारे में सोच रही हैं. 
 
उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपने मंगेतर को याद दिलाया कि उसने 15 साल पहले शादी की पेशकश की थी और अब हम शादी कर सकते हैं. वह कहती हैं कि वह शादी करना चाहती थीं लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. 

Tags

Advertisement