नई दिल्ली : कोई बस ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाए ऐसा होना मुश्किल नहीं लेकिन एक पायलट ऐसा करने लगे तो हैरानी होना लाजमी है. इंडोनेशिया की एक फ्लाइट में सुरक्षा जांच के बावजूद भी नशे में धुत एक
पायलट हवाई जहाज उड़ाने पहुंच गया.
इस घटना का
वीडियो काफी
वायरल हो रहा है. जर्काता पोस्ट की खबर के मुताबिक यह वाकया इंडोनेशिया में सरबाया से जर्काता जा रही सिटिलिंक
एयरलाइन की फ्लाइट में हुआ. इस फ्लाइट में 154 यात्री सवार थे. कैप्टन टेकद पूर्ना नशे में होने के बावजूद इस फ्लाइट में चढ़ गए.
करने लगा ऊटपटांग घोषणाएं
इस घटना के दो वीडियो हैं. एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पायलट सुरक्षा जांच के दौरान लड़खड़ा कर चल रहा है. उससे अपना बैग भी ठीक से संभाला नहीं जा रहा है और उसके बैग से सामान भी गिर गया है. सुरक्षाकर्मियों ने उसे लड़खड़ाते हुए देखा और उसका सामान भी उठाकर दिया लेकिन न तो पायलट को नशे में अंदर जाने से रोका और न ही उसकी शिकायत की.
जब पायलट प्लेन में पहुंचा, तो यात्रियों को कॉकपिट से अजीब तरह की घोषणाएं सुनाई दीं. लोग पहले तो उन बेतुकी घोषणाओं को सुनकर हैरान हुए. फिर उन्होंने शिकायत की तो पता चला की पायलट नशे में है. यात्रियों के नाराजगी जताने और प्लेन से बाहर चले जाने पर एयरलाइन ने उसकी जगह दूसरा पायलट भेजा. दूसरे वीडियो में प्लेन के अंदर की फुटेज दिखाई गई है, जिसमें लोग पायलट की बातें सुनकर हैरान हो रहे हैं.